Pancreatic Cancer: पंकज उधास की पैंक्रियाज कैंसर ने ली जान, जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव का तरीका

Pancreatic  Cancer: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। गजल गायक की मौत पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण हुई। पंकज उधास कई महीनों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी के लक्षण क्या है। इससे बचाव के उपाय क्या हैं

पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण | Pancreatic Cancer Symptoms

  • इस समस्या की शुरूआत में पेट में दर्द होने के साथ पीठ दर्द में हो जाता है।
  • भूख कम लगना-वजन कम होना
  • त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना जिसे पीलिया कहा जाता है।
  • डायबिटीज का स्तर बढ़ जाना।
  • पैरों और हाथों में दर्द और सूजन जो कि खून के जमने से हो सकता है।
  • शरीर में थकान और कमजोरी महसूस होना।
  • मल का हल्का रंग होना।
  • त्वचा पर खुजली की समस्या होना।
  • आम तौर पर अस्वस्थ या बिल्कुल ठीक न महसूस करना।
  • भोजन को ठीक से ना निगल पाना

पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण? Causes of Pancreatic Cancer?

धुम्रपान का अधिक सेवन, शराब पीना, मोटापा का ज्यादा सेवन इंसान को पैंक्रियाटिक कैंसर की तरफ ले जा सकता है।

चिकित्सकों के मुताबिक ‘पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) का कोई सटीक वजह अभी स्पष्ट मालूम नहीं हुई है। कुछ कारक इस कैंसर के खतरे को बढ़ा देते हैं।

पैंक्रियाटिक कैंसर से बचाव कैसे करें

अधिक धुम्रपान की वजह से पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) का खतरा बढ़ाता है। पैंक्रियाज कैंसर का खतरा कम करने के लिए वजन को काबू में रखें। नियमित रूप से सुबह पैदल सैर करें। योग करें। हरी सब्जियों का सेवन करें।

Also Read: Guava Leaves Benefits: स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है अमरूद पत्तियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.