‘Panchayat’ Season 4: ‘पंचायत’ सीजन 4 पर सचिव जी ने दिया नया अपडेट, यहां जानें कब होगी रिलीज ?

‘Panchayat‘ Season 4: ‘लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सीरीज में सचिव जी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार ने हाल ही में सीजन 4 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। राजस्थान के जयपुर में आयोजित IIFA 2024-25 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जितेंद्र ने बताया कि ‘पंचायत’ के चौथे सीजन पर काम तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि यह जल्द ही दर्शकों के बीच आएगा।
तीनों सीजन्स को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
सीरीज के पिछले तीनों सीजन्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, और अब चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मेकर्स ने इसकी शूटिंग अक्टूबर 2024 में मध्य प्रदेश के सीहोर में शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके साथ ही, पांचवें सीजन की शूटिंग भी साथ में की जाएगी, ताकि दर्शकों को लंबे इंतजार का सामना न करना पड़े।
‘पंचायत’ की कहानी…
‘पंचायत’ की कहानी फुलेरा गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां सचिव अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) अपने शहरी जीवन से दूर ग्रामीण परिवेश में नई चुनौतियों का सामना करते हैं। सीरीज में नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे), चंदन रॉय (विकास), फैसल मलिक (प्रह्लाद चा) और सांविका (रिंकी) जैसे महत्वपूर्ण किरदार हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।
बता दे, चौथे सीजन में कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बार ग्राम पंचायत के चुनाव, सचिव जी और रिंकी के बीच रोमांस, और प्रह्लाद चा के चुनाव में हिस्सा लेने या न लेने जैसे विषयों पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है, जो कहानी को और रोचक बनाएंगे।
क्या है ‘पंचायत’ सीरीज की खासियत ?
‘पंचायत’ सीरीज की खासियत इसकी सरल और सजीव कहानी है, जो ग्रामीण भारत की वास्तविकता को दर्शाती है। सीरीज के निर्माता दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2026 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
बता दे, दर्शकों के बीच ‘पंचायत’ की लोकप्रियता को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि सीरीज का चौथा सीजन भी पहले की तरह ही सफल होगा। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि सचिव जी और फुलेरा गांव की कहानी में आगे क्या नया देखने को मिलेगा।
Also Read: शनाया कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी कौन? डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’ के साथ बढ़ी चर्चा….