UP Politics: ‘धरना मास्टर’ कहने पर मंत्री आशीष पटेल पर भड़कीं पल्लवी पटेल, कहा- STF से हर…

UP Politics: यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के बीच जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है.

दरअसल, विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया है.

UP Politics

पल्लवी पटेल ने अधिकारियों पर नियुक्तियों को आसान बनाने के लिए मौजूदा सेवा नियमों को दरकिनार कर पुराने नियमों को लागू करने का आरोप लगाकर इसे घोटाला करार दिया है.

आपको बता दें कि मामले की जांच और मंत्री पर एक्शन की मांग करते हुए बीते दिनों वह विधानसभा में धरने पर बैठ गईं, इसके बाद राज्यपाल से भी मुलाकात की.

वहीं, इन सबके बीच आशीष पटेल ने पल्लवी को इशारों में ‘धरना मास्टर’ कह दिया. जिसपर सिराथू विधायक भड़क उठीं और उन्होंने मंत्री पर जमकर भड़ास निकाली. पल्लवी ने कहा- आशीष पटेल ने निर्लज्जता की पराकाष्ठा पार कर दी. पिता की तस्वीर के नीचे बैठकर उन्हीं की बेटी की बेइज्जती कर रहे हैं.

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने आगे कहा कि मैंने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है. और इस घोटाले के बारे में विस्तार से बताया है. मुझे लगता है न्याय जरूर मिलेगा. वहीं, आशीष पटेल के ‘धरना मास्टर’ बोलने पर पल्लवी ने कहा कि जिन लोगों को मुफ्त में बड़े पद मिल जाते हैं, उन्हें धरने उपहास ही लगते हैं.

वहीं, मंत्री आशीष पटेल के यूपी एसटीएफ द्वारा उन्हें टारगेट करने के आरोप पर पल्लवी पटेल ने कहा कि एसटीएफ सरकार का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है, एसटीएफ से हर अपराधी को डरना चाहिए.

जबकि, सरकार के एक विभाग से मॉनिटर होने के आरोप पर पल्लवी ने कहा कि मैं कहीं से मॉनिटर नहीं हो रही हूं. मैं तो कहती हूं कि बीजेपी सरकार में हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं. मेरे पास कुछ सूचनाएं आईं, मैंने वही जनता के सामने रखीं. सरकार को ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, जिससे जांच पर असर ना आए.

बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर पल्लवी ने कहा कि मैं अखिलेश यादव के साथ विपक्ष में बहुत खुश हूं. मुझे बीजेपी में जाने का कोई शौक नहीं है. आगे जो भी फैसला लिया जाएगा, सभी को अवगत कराया जाएगा.

‘STF वाले पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो’

UP Politics

आपको बता दें कि कल लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में आशीष पटेल ने पल्लवी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘मेरी और मेरी पत्नी अनुप्रिया पटेल की संपत्ति की जांच करा लें. एक धरना मास्टर है जिसे प्रायोजित किया जाता है. और धरने पर बैठा दिया जाता है.

आशीष पटेल ने कहा कि एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा है पता कर लें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो.

Also Read: IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को फिर मिला गृह विभाग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.