फिलिस्तीन : खान यूनुस शहर में 170 लोगों की मौत, इजराइली सेना ने लोगों को शहर छोड़ने के दिए आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk : गाजा और इजराइल के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा और इजराइल के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है.

फिलिस्तीन के शहर खान यूनुस में सोमवार से इजराइली सेना का ऑपरेशन चल रहा है, जिसके बाद शनिवार को गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने जानकारी दी कि फिलिस्तीन के शहर खान यूनुस में चल रहे इजराइली सेना के ऑपरेशन में अब तक 170 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग घायल हैं.

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया, खान यूनुस क्षेत्र में इजरायली सेना का ऑपरेशन शुरू होने के बाद से लगभग 170 लोग शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि हजारों लोग इजराइली ऑपरेशन के चलते खान यूनुस शहर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.

1 लाख 80 हजार लोग शहर छोड़ने के लिए मजबूर

जानकारी के मुताबिक अब तक खान यूनुस शहर में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 1 लाख 80 हजार लोग शहर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि यह सारे लोग अपनी जान बचाने के लिए कहां जाएंगे? उन्होंने कहा खान यूनुस में लाखों लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.

 

Also Read : UP Assembly Monsoon Session 2024: सपा की अहम बैठक आज, अखिलेश करेंगे नेता प्रतिपक्ष की घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.