पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़बोला बयान, कहा- ‘हम आतंकवाद और दुनिया के बीच दीवार की तरह खड़े हैं’

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में है। इस बार पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर कई देशों के चेहरे पर शिकन आ सकती है। नकवी ने दावा किया है कि उनका देश आतंकवाद और दुनिया के बीच एक ‘दीवार’ की तरह खड़ा है। यह बयान उन्होंने अमेरिकी संसद के शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान दिया।
मोहसिन नकवी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में बहुत कुछ खोया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान का साथ देना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद को एक वैश्विक चुनौती बताते हुए कहा कि इससे लड़ने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है।
अमेरिकी शिष्टमंडल, जिसमें जैक बर्गमैन, थॉमस सुओजी और जोनाथन एल जैक्सन जैसे सांसद शामिल थे, ने पाकिस्तान में आर्थिक, व्यापारिक और सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत की। नकवी ने इस बैठक को “महत्वपूर्ण और सहयोग बढ़ाने वाली” करार दिया।
पाकिस्तान की ओर से यह भी कहा गया कि वह अमेरिका के साथ संतुलित और जमीनी हकीकत पर आधारित रिश्ते चाहता है। सरकार का मानना है कि ऐसी साझेदारी न केवल क्षेत्रीय स्थिरता में योगदान देगी, बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना और खैबर पख्तूनख्वा में पाक-अफगान सीमा पर हुई मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बीते दिनों पाकिस्तानी सेना ने आठ आतंकवादियों को मार गिराने का दावा भी किया।
हालांकि, दुनिया भर में पाकिस्तान की छवि एक आतंकियों की पनाहगाह के रूप में बनी हुई है। ऐसे में नकवी का यह दावा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ ‘दीवार’ की तरह खड़ा है, कई सवाल खड़े करता है और इसे सिर्फ ‘राजनीतिक बयानबाज़ी’ कहा जा रहा है।