AUS vs PAK: कप्तान बदलते ही बदल गई पाकिस्तान की किस्मत, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी मात
AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने कमाल कर दिया है. जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने पर्थ में खेले जा रहे आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मोहम्मद रिजवान की टीम ने 26.5 ओवर में ही चेज कर दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की इस वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है. क्योंकि पिछली बार पाकिस्तान ने 22 साल पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज जीती थी.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पर्थ में हुए आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पिछले दो मैचों की तरह एक बार फिर पर्थ की तेज पिच पर उनके गेंदबाजों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने शुरू से ही झटके देने शुरू किए, जिसका सिलसिला अंत तक जारी रहा.
हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन अप को पूरी तरह उखाड़ कर रख दिया. शाहीन और नसीम ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
वहीं, हारिस रऊफ ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इन तीनों की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 31.5 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों पर ढेर कर दिया.
इसके बाद रही सही कसर बल्लेबाजों ने पूरी कर दी. पाकिस्तान के दोनों ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और सैम अय्यूब ने 84 रन की मजबूत शुरुआत दी. हालांकि, इसके बाद दोनों ओपनर सिर्फ 1 रन के अंतराल पर आउट हो गए.
शफीक ने 37 और सैम ने 42 रन की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम ने 28 रन और कप्तान रिजवान ने 30 रन की पारी खेलकर मुकाबले को 26.5 ओवर में आसानी से अपने नाम कर लिया.
हारिस रऊफ को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किए, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने.
पाकिस्तान ने पिछड़कर मारी बाजी
घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हराने के बाद पाकिस्तान की टीम के हौसले बुलंद थे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसके जीतने की कोई उम्मीद नहीं कर रहा था.
मेलबर्न में हारकर सीरीज में पिछड़ने के बाद खुद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने कह दिया था कि एक मैच जीतना भी बड़ी बात होगी. लेकिन इसके बाद टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की वापसी कराई.
एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद दिया था. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले 163 रन ढेर किया, फिर 9 विकेट रहते 26.3 ओवर में लक्ष्य को चेज करके सीरीज में 1-1 की बराबरी की. इसके बाद पर्थ में भी बुरी तरह हराकर 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज पर कब्जा किया.