Pakistan’s Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक बिगड़ती हालात में विश्व बैंक से मांगा 20 अरब डॉलर का नया ऋण!

Pakistan’s Economic Crisis: पाकिस्तान की चरमराती अर्थव्यवस्था एक बार फिर विश्व बैंक की ओर मदद के लिए झुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने विश्व बैंक से 20 अरब अमेरिकी डॉलर का भारी-भरकम कर्ज मांगा है। देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आम जनता के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। पहले से ही चीन, अमेरिका, सऊदी अरब और रूस जैसे देशों से भारी-भरकम कर्ज ले चुके पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है।

इस कदम से पाकिस्तान के कर्ज का बोझ और बढ़ सकता है, क्योंकि वह पहले से ही अपने मौजूदा कर्ज की किश्तें चुकाने में असमर्थ है। बताया जा रहा है कि यह नया कर्ज ‘पाकिस्तान देश भागीदारी ढांचा 2025-35’ नामक एक योजना के तहत मांगा गया है। इस योजना का उद्देश्य पाकिस्तान के सामाजिक संकेतकों को सुधारने और उपेक्षित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देना है।

10 साल की योजना को मिल सकती है मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व बैंक इस ऋण पैकेज को 14 जनवरी तक मंजूरी दे सकता है। यह 10 वर्षों की दीर्घकालिक पहल है, जिसमें पाकिस्तान में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यदि योजना मंजूर होती है, तो विश्व बैंक के दक्षिण एशिया उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर जल्द ही इस्लामाबाद का दौरा करेंगे।

क्या कर्ज का समाधान बन पाएगा?

विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान की सरकार कर्ज की मदद से तात्कालिक राहत तो प्राप्त कर सकती है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए आवश्यक है कि वह अपनी आर्थिक नीतियों में व्यापक सुधार करे और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाए।

Also Read: Georgia Meloni Meets Donald Trump: ट्रंप के पाम बीच आवास पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से हुई मुलाकात, यहां जानें क्या हुई चर्चा !

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.