Women’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की हार ने टीम इंडिया को किया बाहर, सेमीफाइनल की जंग में आमने-सामने ये टीमें

Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से टीम इंडिया बाहर हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान की हार की वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई.

Women's T20 World Cup 2024

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद थीं. इसके अलावा ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमें भी मौजूद थीं. इस ग्रुप में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिससे पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जुड़ी थीं.

तो आइए जानते हैं टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किसने-किसने जगह बनाई है.

पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. अगर पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत जाती, तो भारत के पास नेट रनरेट के लिहाज से सेमीफाइनल में कदम रखना का मौका था.

टीम इंडिया का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर था और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के पास भी 4 ही प्वाइंट्स होते और हारने वाले न्यूजीलैंड भी 4 प्वाइंट्स पर सीमित रहती. इस तरह सबसे अच्छे नेट रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेती, जो शायद टीम इंडिया ही होती.

न्यूजीलैंड ने मारी बाजी

Women's T20 World Cup 2024

ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बनी. इस ग्रुप में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने चार में से चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा था. फिर न्यूजीलैंड ने चार में से तीन मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

ग्रुप-बी में तय नहीं हुई सेमीफाइनलिस्ट टीमें

Women's T20 World Cup 2024

वहीं, ग्रुप-बी में अलग ही गणित दिख रहा है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें मौजूद हैं. इन टीमों में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड बाहर हो चुकी हैं.

बाकी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेमीफाइनल की जंग जारी है. आज यानी 15 अक्टूबर, मंगलवार को इस ग्रुप का आखिरी मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय होंगी.

ऐसा है सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल

Women's T20 World Cup 2024

पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर, गुरुवार को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर, शुक्रवार को शाहजाह के शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. फिर टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर, दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होगा.

Also Read: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने मार्क बाउचर को हेड कोच के पद से हटाया, 3 बार चैंपियन बनाने वाले इस दिग्गज की हुई वापसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.