IND vs NZ Final: अवॉर्ड सेरेमनी में नहीं पहुंचे पाकिस्तान के अधिकारी, आग बबूला हुए वसीम अकरम

Champions Trophy 2025 Final: 8 साल बाद हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट पाकिस्तान था. लेकिन भारत के चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी दुबई में दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है.

Champions Trophy 2025 Final

दरअसल, टीम इंडिया ने फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ी पीसीबी की आलोचना कर चुके हैं. इस मसले पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मसले को लेकर एक गंभीर सवाल उठाया है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं जीत सका. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से हुआ है. इस वजह से एक सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेला गया.

जबकि भारत का सेमीफाइनल दुबई में आयोजित हुआ. भारत ने फाइनल भी दुबई में खेला. टीम इंडिया की जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई. इस दौरान पीसीबी का कोई भी अधिकारी स्टेज पर नहीं दिखा. जिसपर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सवाल उठाया था. और अब अकरम ने भी प्रतिक्रिया दी है.

क्या उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया- अकरम

Champions Trophy 2025 Final

पकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी का भी जिक्र किया. खबर के मुताबिक, अकरम ने कहा कि चेयरमैन साहब की तबीयत ठीक नहीं थी. लेकिन पीसीबी की तरफ से स्टेज पर कोई नहीं था. वहां से सुमैर अहमद और उस्मान आए थे. लेकिन वे दोनों नहीं दिखे.

उन्होंने कहा कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान थे. इसलिए जो भी चेयरमैन साहब का प्रतिनिधित्व कर रहा था, उन्हें वहां होना चाहिए था. क्या उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया?

अख्तर ने PCB पर उठाया ये सवाल

Champions Trophy 2025 Final

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद सवाल उठाया था. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. अख्तर ने कहा, ”हिन्दुस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. लेकिन मैंने एक अजीब चीज देखी. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था. लेकिन उसका कोई भी नुमाइंदा वहां नहीं दिखा. वर्ल्ड स्टेज है. आपको यहां होना चाहिए था.”

पाकिस्तान में क्यों मचा बवाल?

Champions Trophy 2025 Final

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद स्टेज पर पीसीबी का कोई भी अधिकारी नहीं दिखा. इस मसले पर अभी तक आईसीसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रया नहीं आयी है और न ही पीसीबी ने कुछ कहा है.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर के जरिए खूब सवाल उठाए हैं. पीसीबी के अधिकारियों का स्टेज से गायब होना ही बवाल का असली कारण है.

Also Read: Champions Trophy 2025: जीत के जश्न में बच्चों की तरह नाचने लगे 75 साल के सुनील गावस्कर, देखें VIDEO

Get real time updates directly on you device, subscribe now.