पाकिस्तानी ISI के अधिकारी पहुंचे बांग्लादेश, भारत ने कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा पर रखी जा रही है कड़ी नजर!

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी बांग्लादेश में दोस्ती बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। पाकिस्तानी आईएसआई के विश्लेषण महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर और अन्य अधिकारी इन दिनों ढाका की यात्रा पर हैं। यह यात्रा तब हो रही है, जब हाल ही में बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी।

भारत ने इस घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत पड़ोसी देशों में हो रहे सभी घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रख रहा है और यदि जरूरत पड़ी तो उचित कदम उठाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का उद्देश्य हमेशा बांग्लादेश के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना रहा है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश बढ़ते रिश्तों पर भारत की पैनी नजर

माना जा रहा है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान और चीन ने अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। बांग्लादेश ने हाल ही में भारत के साथ सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, भारत ने इसे मानव और पशु तस्करी रोकने के उद्देश्य से उठाया गया कदम बताया है।

भारत ने जताई चिंता

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सैन्य और कूटनीतिक रिश्तों के बढ़ने से भारत के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। भारत ने साफ किया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर सतर्क है और क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

बांग्लादेश के लिए भारत की नीति

रणधीर जायसवाल ने यह भी कहा कि भारत बांग्लादेश में लोकतांत्रिक, प्रगतिशील और समावेशी दृष्टिकोण का समर्थन करता है। भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच ऐसे संबंध विकसित हों, जिनसे दोनों देशों की जनता को लाभ हो।

Also Read: Donald Trump’s Statement: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान- “तेल की कीमतों में कटौती से रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.