पाकिस्तानी ने दी फर्जी धमकी, सिडनी से लौटी फ्लाइट
Sandesh Wahak Digital Desk: मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान के दौरान अपने बैग में विस्फोटक होने का दावा करने के बाद हड़कंप मच गया, वहीं इस आरोप में एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता हैं।
बता दें सोमवार को मुहम्मद आरिफ ने सिडनी से कुआलालंपुर जाने वाली मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान के दौरान अपने बैग में विस्फोटक होने का दावा किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। ठीक इसके बाद पाकिस्तानी शख्स विमान के गलियारे में भी खड़ा हो गए और “अल्लाह का गुलाम” होने के बारे में बात करने लगे, वहीं मुहम्मद आरिफ के पास अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो हैं। जहां पर वह मृत्यु और अंत्येष्टि जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
दूसरी ओर हाल की इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें व्यक्ति को विमान के गलियारे में प्रार्थना करते और बार-बार लोगों से अल्लाह के प्रति निष्ठा के बारे में बात करते देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि आरोपी के धमकी वाले बयान के बाद फ्लाइट को सिडनी लौटना पड़ा और आरिफ को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरी ओर आरिफ के वकील मुस्तफा दाउदी ने कहना है कि उनके मुवक्किल को गंभीर मानसिक समस्याएं हैं और घटना के समय उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी।