PAK Vs WI 2nd Test: अपने ही जाल में फंसे पाकिस्तानी कप्तान, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 120 रनों से रौंदा

Pakistan vs West Indies 2nd Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक बार फिर से किरकिरी हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान टीम अपने ही जाल में बुरी तरह फंस गई.

Pakistan vs West Indies 2nd Test

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने स्पिन ट्रैक तैयार किया था. और पहला टेस्ट तीन दिनों के भीतर आसानी से जीत लिया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हरा दिया है.

वेस्टइंडीज ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान को 120 रनों से हराया. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 163 रन बना सकी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पहली पारी में 154 रनों पर ढेर हो गई.

इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन का स्कोर खड़ा कर दिया और मेजबान टीम के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 133 रनों पर सिमट गई.

Pakistan vs West Indies 2nd Test

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सिर्फ तीन गेंदबाजों ने बॉलिंग की. जोमेल वरीकन (Jomel Warrican) ने 27 रन देकर पांच विकेट झटके. केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) को तीन सफलता मिलीं. गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) को भी दो विकेट मिले.

वेस्टइंडीज की स्पिन तिकड़ी के सामने किसी भी पाक बल्लेबाज की एक न चली. दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद 2 और मोहम्मद हुरैरा 2 रन बनाकर आउट हुए. सिर्फ पांच रनों पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. फिर बाबर आजम ने मोर्चा संभाला, लेकिन इस बीच कामरान गुलाम 19 रन बनाकर आउट हो गए. फिर 71 के कुल स्कोर पर बाबर आजम भी चलते बने. बाबर ने 67 गेंद में दो चौकों की मदद से 31 रन बनाए.

इसके बाद सऊद शकील 13, काशिफ अली 01, मोहम्मद रिजवान 25 और सलमान अली आगा 15 रन बनाकर आउट हुए. जबकि साजिद खान 07 और नोमान अली 06 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 133 रनों पर ढेर हो गई.

Pakistan vs West Indies 2nd Test

इससे पहले दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 52, आमिर जंगू ने 30, तेविन इमलाक ने 35 और केविन सिंक्लेयर ने 28 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए साजिद खान और नोमान अली ने 4-4 विकेट झटके. अबरार अहमद और काशिफ अली को 1-1 सफलता मिली.

पहली पारी की बात करें, तो पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा शान मसूद 15, बाबर आजम 01, कामरान गुलाम 16, सऊद शकील 32 और सलमान आगा 09 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वरीकन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके.

Also Read: Jasprit Bumrah Fitness: ‘100% फिट होना चमत्कार होगा…’, बुमराह की फिटनेस पर चौंकाने वाला अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.