Pakistan : जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, चीनी राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
Pakistan News : पाकिस्तान में रविवार को आसिफ अली जरदारी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, जहां देश के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा ने उन्हें इस्लामाबाद में मौजूद प्रेसिडेंशियल पैलेस ऐवान-ए-सद्र में शपथ दिलाई। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी मंच पर मौजूद रहे।
चारों प्रांतों के गवर्नर, हाईकोर्ट्स के चीफ जस्टिस समेत कई विदेशी डिप्लोमैट्स भी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी जरदारी को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी। जहां उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान दो अच्छे दोस्त, भाई और पड़ोसी हैं। दो देशों की मजबूत दोस्ती हमारे लोगों के लिए एक खजाना है।
पिछले कई सालों से हमने अलग-अलग क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग किया है। चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इससे हमारे द्विपक्षीय रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं ने पेशावर और लाहौर समेत कई शहरों में प्रदर्शन किए।
यह प्रदर्शन चुनाव में हुई धांधली को लेकर किया गया। पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के मुताबिक, PTI 8 फरवरी को हुए चुनाव के बाद से आरोप लगा रही है कि उनका जनादेश चोरी हुआ है और चुनाव में धांधली हुई है। जिसके विरोध में खान समर्थक और PTI कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। खान समर्थकों का कहना है कि पाकिस्तान की आवाम कभी भी भ्रष्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं करेगी।
Also Read : Pakistan : आज प्रदर्शन करेंगे इमरान समर्थक, शाम को शपथ लेंगे आसिफ अली जरदारी