पाकिस्तान: पैसों की कमी से नहीं करा सका बेटी का इलाज, पिता ने 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया

पाकिस्तान में चल रहे आर्थिक संकट के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थारूशाह में एक पिता ने पैसों की कमी के कारण अपनी 15 दिन की मासूम बेटी का इलाज नहीं करा सका, और मजबूरी में उसे जिंदा ही दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पिता की पहचान तैयब के रूप में की है, जिसने आर्थिक तंगी के कारण यह अपराध स्वीकार किया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तैयब को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच जारी है।

इसी बीच, लाहौर के डिफेंस बी इलाके में एक और घटना ने सभी को चौंका दिया है। यहां एक 13 वर्षीय घरेलू नौकरानी के साथ उसके मालिकों ने दुर्व्यवहार किया। आरोपियों ने नौकरानी के कपड़े उतारकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति हसम को हिरासत में लिया है। उसकी पत्नी की तलाश जारी है।

एफआईआर के अनुसार, पीड़िता तहरीम के साथ लगातार शारीरिक शोषण किया गया। चोरी के संदेह पर उसके कपड़े उतारे गए और उसके साथ बर्बरता की गई। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कैंट ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को जल्द ही कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.