Pakistan : जेल में ही चलता रहेगा इमरान खान पर मुकदमा, इस केस में नहीं मिल रही राहत
Imran Khan Case : पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ मुकदमा जेल में ही चलाते रहने का फैसला किया। अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें सामान्य अदालत में होने वाली सुनवाई के लिए पेश नहीं किया था।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष खान 26 सितंबर से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं जहां पिछले सप्ताह तक उनके खिलाफ जेल में ही सुनवाई चल रही थी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह कार्यवाही को अनुचित करार देते हुए इसके खिलाफ व्यवस्था दी थी। विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुअल हसनत जुल्करनैन ने मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित फेडरल ज्यूडीशियल कॉम्प्लैक्स में सुनवाई की अध्यक्षता की।
सुरक्षा कारणों से अधिकारियों ने खान (Imran Khan) को सुनवाई के लिए प्रस्तुत नहीं किया। पिछले सप्ताह न्यायाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को मामले में सुनवाई के लिए फेडरल ज्यूडीशियल कॉम्प्लैक्स में पेश किया जाए।
कुरैशी को भी उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह भी अदियाला जेल में बंद हैं, जहां खान और कुरैशी ने खुद को बेगुनाह बताया है। इस मामले में सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने अगली सुनवाई में दोनों के खिलाफ मुकदमा जेल में खुली अदालत में चलाने की मंजूरी दी, वहीं मामले की अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी।
Also Read : New Zealand : तम्बाकू-सिगरेट पर बैन हटा, टैक्स में मिलेगी राहत