वर्ल्ड कप खेलने भारत आयेगी पाकिस्तान की टीम ! 24 घंटे में आयेगा फैसला
Sandesh Wahak Digital Desk : भारत में होने वाले वर्ल्ड कप-2023 का शेड्यूल जारी हुए काफी दिन हो गए हैं, साथ ही भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले की तारीख भी लगभग तय हो गई। दूसरी ओर इस मुकाबले की तैयारी भी अभी से शुरू हो गई है, जहाँ फैंस तक तैयारी कर चुके हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि वह वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं। जानकारी के अनुसार 24 घंटे में उसके वर्ल्ड कप खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि इसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, जोकि गुरुवार को मीटिंग करेगी और इस महत्वपूर्ण बैठक में पाकिस्तान के भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने पर फैसला लिया जाएगा। दूसरी ओर माना जा रहा है कि मीटिंग में वर्ल्ड कप को लेकर शायद ही पाकिस्तान कोई कड़ा फैसला लेगा, मगर वह बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम को ग्रीन सिग्नल देने से पहले भारत में सुरक्षा जांच की मंजूरी की मांग कर सकता है।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि हाई प्रोफाइल मीटिंग वर्ल्ड कप खेलने पर फैसला लेगी, जहाँ कमेटी में खेल मंत्री अहसान माजरी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, जमान और तारीक फातमी जैसे नाम शामिल हैं। बता दें बीसीसीआई ने बीते दिनों वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कुछ बदलाव का फैसला किया था, वहीं अभी तक बदलाव के साथ शेड्यूल का अभी तक ऐलान नहीं किया गया।
दूसरी ओर पीसीबी का कहना है कि भले ही वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का इंतजार जारी हैं, मगर बीसीसीआई ने पाकिस्तान बोर्ड को कुछ मैचों में संभावित बदलाव के बारे में बता दिया था, जिनमें एक बड़ा बदलाव भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर भी शामिल है।
Also Read: ‘मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क’ ने जीता ‘मेजर लीग क्रिकेट’ T20 टूर्नामेंट, नीता अंबानी ने दी बधाई