Pakistan: थाने पर हुआ आत्मघाती हमला, 12 पुलिसकर्मियों की हुई मृत्यु , 40 लोग हुये घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: बड़ी खबर पाकिस्तान (Pakistan) से सामने आ रही है, जहां स्वात जिले के कबाल शहर में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के पुलिस स्टेशन पर सोमवार रात आत्मघाती हमला हो गया है। बता दें कि थाने में दो धमाके हुए, जिसके चलते आग लग गई। वहीं इस हमले में 12 पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो गयी है, जबकि 40 लोग घायल हैं।
इसके साथ ही लोगों को सही इलाज देने के लिए आसपास के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है, वहीं इस हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाकों में पुलिस स्टेशन की छत गिर गई, इसके साथ ही कई लोग मलबे में दब गए। वहीं इस हमले की जानकारी देते हुए DPO स्वात शफीउल्लाह ने कहा कि यह आतंकी हमला है, वहीं इस विस्फोट की वजह से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं।
दूसरी ओर विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन में आग लग गई थी, जिसमें पुलिसकर्मियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) आर्मी इलाके में कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है, जिसकी वजह से यह हमला किया गया है।
Also Read: नेपाल से उड़ान भरने वाला ‘Fly Dubai’ विमान दुबई में सुरक्षित उतरा