Pakistan : एक के बाद एक बम धमाकों से मचा हड़कंप, एक पुलिसकर्मी समेत तीन की हुई मौत
Pakistan News : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जहां इस विस्फोट में अन्य 20 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। बता दें पहली घटना में सोमवार क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब मस्जिद में धमाका हुआ, तब लोग मगरिब की नवाज अदा कर रहे थे। वहीं दूसरा विस्फोट सोमवार को खुजदार शहर के उमर फारूख चौक में हुआ, जहां एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम विस्फोट तब हुआ जब इलाके में भीड़ थी। महिलाएं और बच्चे यहां ईद की खरीदारी करने आए थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हुए हैं। आगे उन्होंने आगे बताया कि घटना की जानकारी पाकर पुलिस और कानून प्रवर्तन बल मौके पर पहुंची।
घायलों और शवों को खुजदार टीचिंग अस्पताल में भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि दोनों बम विस्फोट मोटरसाइकिल में आईईडी के जरिए किया गया था। ऐसा लग रहा है कि मोटरसाइकिल आईईडी को रिमोर्ट से कंट्रोल किया जा रहा था।
Also Read : Pakistan : इमरान अगले महीने जेल से हो सकते हैं रिहा, फौज के साथ डील हुई