Pakistan: जरुरत के सामान छू रहे आसमान, कराची में एक किलो आटे की कीमत 160 रुपए
Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट में है, जहाँ IMF से लोन की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान में महंगाई आसमान छूने लगी है। जानकारी के अनुसार कराची के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा महंगा आटा खरीदने को मजबूर हैं, जहाँ एक किलो आटा 160 रुपए में बिक रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद और पंजाब से भी ज्यादा है, वहीं कराची में आटे के 20 किलो बैग की कीमत में 200 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे 20 किलो आटे की कीमत बढ़कर 3,200 रुपए हो गई है, वहीं यह कीमत भारतीय रुपए के मुताबिक है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में खुदरा बाजारों में चीनी की कीमतें भी 160 रुपए प्रति किलोग्राम तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जहाँ कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में खुदरा स्तर पर चीनी की कीमतें 150 रुपए तक बढ़ गईं।
इसी बीच लाहौर और क्वेटा में चीनी 145 रुपए प्रति किलो और 142 रुपए प्रति किलो पर मिल रही है।
Also Read: Iran: फिर से हिजाब में महिलाएं, 10 महीने बाद सड़कों पर लौटी मॉरल पुलिस