पाकिस्तान ने गंवाया नंबर वन का ताज, वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुँच गयी यह टीम
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर खेल जगत से है, जहाँ पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में एक हार से फिसल गयी है। बता दें कि पाकिस्तान को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में 47 रन से हार का सामना करना पड़ा, वहीं न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 49.3 ओवर में 299 रन बनाए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.1 ओवर में 252 रन ही बना सकी, इस हार से पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में भी नुकसान हुआ और टीम पहले स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। इस तरह से देखा जाये तो पाकिस्तान के सिर पर वनडे में नंबर वन का ताज सिर्फ 48 घंटे रहा है, जहाँ टीम पांच मई को नंबर वन बनी और सात मई को उससे यह ताज छीन गया है।
वहीं पांचवें वनडे की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.3 ओवर में 299 रन पर सिमट गई थी, इसके साथ ही इस मैच में विल यंग ने 91 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली। टॉम ब्लंडेल 15 रन, हेनरी निकोल्स 23 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान टॉम लाथम ने 58 गेंदों में 59 रन और मार्क चैपमैन ने 33 गेंदों में 43 रन की पारी खेली।
Also Read: KKR Vs PBKS Match: कोलकाता से पंजाब को पाना होगा पार, जानें इस मैच से जुड़ा सबकुछ