Pakistan Jaffar Express: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के बाद बलूचिस्तान जाएंगे पीएम शरीफ, कानून-व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

Pakistan Jaffar Express: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की भयावह घटना के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पहली बार बलूचिस्तान का दौरा करने जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहबाज शरीफ क्वेटा पहुंचकर वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे।
प्रधानमंत्री की यह यात्रा उस सैन्य अभियान के सफल समापन के बाद हो रही है, जिसमें सुरक्षा बलों ने जाफर एक्सप्रेस का अपहरण करने वाले सभी 33 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। यह आतंकी हमला बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों द्वारा किया गया था, जिन्होंने ट्रेन में सवार 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था।
आतंकियों ने यात्रियों को बनाया था ढाल
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने जानकारी दी कि इस अभियान में सेना, विशेष सेवा समूह (SSG), फ्रंटियर कोर (FC) और पाकिस्तान वायुसेना (PAF) की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि आतंकियों ने 21 यात्रियों की हत्या कर दी, जबकि बचाव अभियान में चार सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। चौधरी ने कहा कि आतंकियों को सैटेलाइट फोन के जरिए अफगानिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे।
घायलों का इलाज जारी, शहीदों को दी जाएगी अंतिम विदाई
इस हमले में घायल हुए 29 यात्रियों को क्वेटा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 16 का इलाज CMH में और 13 अन्य का सिविल अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति स्थिर है। वहीं, माच रेलवे स्टेशन पर शहीद हुए यात्रियों के शवों को प्रशासनिक कार्यवाही के बाद उनके पैतृक स्थानों पर भेजा जाएगा।
रक्षा मंत्री बोले- पाकिस्तान आतंकियों के सामने नहीं झुकेगा
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से कमजोर नहीं है और आतंकियों के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल भारतीय मीडिया की भाषा बोल रहे हैं और ऐसे समय में राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता है।
बता दे, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस दौरे को बलूचिस्तान में शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Also Read: मॉरीशस में PM मोदी का भव्य स्वागत, गंगा तालाब यात्रा के लिए उमड़ी हजारों की भीड़