गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, आगे हो सकती है इन चीजों की किल्लत
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान इन दिनों गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहाँ की वार्षिक मुद्रास्फीति मई में सालाना आधार पर रिकॉर्ड 37.97 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है, ऐसे में वहाँ आगे परेशानी बढ़ने की संभावना है।
वहीं खाद्य समूह में पिछले वर्ष की तुलना में मई में जिन वस्तुओं की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि हुई, उनमें सिगरेट, आलू, गेहूं का आटा, चाय, गेहूं और अंडे और चावल शामिल हैं।
गैर-खाद्य श्रेणी में पाठ्यपुस्तक, स्टेशनरी, मोटर ईंधन, कपड़े धोने के साबुन, डिटर्जेंट और माचिस की कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। इससे पहले, साल-दर-साल मुद्रास्फीति का उच्चतम प्रतिशत अप्रैल में 36.4 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
Also Read: भारत-नेपाल के बीच बनेगा रामायण सर्किट, पीएम मोदी बोले रिश्ते और सुपरहिट बनाएगें