आतंकवाद की आग में जल रहा पाकिस्तान, 2024 में बना दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकी हमलों वाला देश

Sandesh Wahak Digital Desk: आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद ही उसके जाल में फंस चुका है। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2025 की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान वर्ष 2024 में दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आतंकवाद प्रभावित देश बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकी हमलों और इनसे होने वाली मौतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

2024 में पाकिस्तान में हुई 1,099 आतंकी घटनाएं

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में पाकिस्तान में कुल 1,099 आतंकी घटनाएं हुईं, जो 2023 में 517 थीं। पहली बार आतंकवादी हमलों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, आतंकवाद से मरने वालों की संख्या 1,081 तक पहुंच गई, जो 2023 में 748 थी। इस तरह पाकिस्तान में आतंक से होने वाली मौतों में 45% की वृद्धि हुई।

टीटीपी बना सबसे घातक आतंकी संगठन

रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान में सक्रिय सबसे घातक आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) बना हुआ है। वर्ष 2024 में टीटीपी ने कुल 482 हमले किए, जिनमें 558 लोगों की मौत हुई। पिछले वर्ष की तुलना में टीटीपी के हमलों की संख्या दोगुनी हो गई, जबकि मौतों में 90% की वृद्धि दर्ज की गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अफगान तालिबान के सत्ता में आने के बाद टीटीपी को ज्यादा छूट मिल गई है, जिससे वह आसानी से हमलों को अंजाम दे पा रहा है।

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 96% आतंकी हमले बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 2024 में कई घातक हमले किए। सबसे बड़ा हमला क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने 25 नागरिकों और सैनिकों की जान ले ली।

आतंक का जाल खुद के लिए बना खतरा
पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को शरण दी, वे अब उसी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवाद पर नियंत्रण पाने में पाकिस्तान पूरी तरह असफल रहा है और यह स्थिति आने वाले समय में और भयावह हो सकती है।

Also Read: अमेरिका-रूस की नजदीकी के बीच भारत पर बढ़ा वैश्विक आकर्षण, चीन ने जताई नई दिल्ली से मजबूत संबंधों की इच्छा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.