Pakistan : पेशावर में आतंकवादी हमला, 6 मजदूरों की हुई मौत
Pakistan News : पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, जहां कंगाल पाकिस्तान आतंकी हमलों से त्रस्त है। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम पेशावर में आतंकवादी हमला होने की खबर है, वहीं इस हमले में 6 मजदूरों की मौत हेा गई है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिस थाने के निर्माण स्थल पर काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि घटना दक्षिण वजीरिस्तान के जनजातीय जिले वाना में हुई। उसने बताया कि आतंकवादियों ने उस वक्त मजदूरों पर हमला किया जब वह अपने तंबू में थे। दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी फरमानुल्लाह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले जांच कर रही है।
फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसी जिले में अगस्त महीने में हुए एक आतंकी हमले में कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसके पहले पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक थाने पर आतंकवादियों ने जोरदार हमला किया था, वहीं इस हमले में कम से कम 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए। वहीं 16 के करीब लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Also Read : US Visa : भारतीयों को वीजा के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट, शुरू किया खास प्रोग्राम