पाकिस्तान: इमरान खान की पार्टी PTI पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ाते हुए उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोमवार को यह घोषणा की।

तरार ने बताया कि संघीय सरकार के पास PTI की देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा, “सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

इस समय 71 वर्षीय इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, हालांकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षित सीटों के मामले में PTI को और एक अवैध विवाह मामले में इमरान खान को कुछ मोहलत दी है।

सरकार का यह फैसला देश की राजनीतिक स्थिति को और भी जटिल बना सकता है, जहां इमरान खान और उनकी पार्टी पहले ही कई कानूनी और राजनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

Also Read: नेपाल में नई सरकार: चौथी बार प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली, पीएम मोदी ने दी बधाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.