Pakistan: आम चुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन होगी वोटिंग

Pakistan Election: पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीख बदल गई है, जहाँ अब 11 फरवरी के बदले यहां 8 फरवरी को ही मतदान होगा। दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इसकी घोषणा की, जहाँ इसकी घोषणा गुरुवार को तब की गई जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की।

इसके साथ ही शीर्ष चुनाव अधिकारियों और राष्ट्रपति अल्वी की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में नई तारीख की घोषणा की, बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने 9 अगस्त को नेशनल असेंबली भंग कर दी थी और तभी से आम चुनाव की तारीखों की प्रतिक्षा की जा रही थी।

बता दें नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद चुनाव कराने की 90 दिन की समय सीमा 7 नवंबर को समाप्त होने वाली थी, वहीं ईसीपी ने उसी वर्ष मार्च और अप्रैल में देश भर में आयोजित नई जनगणना के आधार पर परिसीमन प्रक्रिया को पूरी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान संविधान के अनुसार संसद के भंग किए जाने के 90 दिनों के भीतर चुनाव होना चाहिए, इस बीच जनगणना का मामला फंसा हुआ था। दूसरी ओर संसद के भंग होने के बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि पाकिस्तान में संवैधानिक समय-सीमा के भीतर चुनाव नहीं हो सकते।

Also Read: Israel Hamas War : इजरायल को मिटा देने तक हमले करते रहेंगे’, हमास के नेता गाजी हमाद ने दी धमकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.