7 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आयी, वर्ल्डकप में लेगी हिस्सा
WorldCup 2023: बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने बुधवार को भारत पहुंची, जहाँ पाकिस्तानी टीम के स्वागत के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस और सुरक्षा अधिकारियों की भारी भीड़ जमा थी। वहीं टीम पाकिस्तान से दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची।
आपको बता दें यह 7 साल में पहली बार है, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई है। इसके पहले टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। वहीं वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है, जहाँ पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी।
वहीं दूसरा मैच भी हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में ही न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं टीम का दूसरा प्रैक्टिस मैच इसी शहर में 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके पहले पाकिस्तान टीम ने टीम इंडिया के साथ वनडे और टी-20 की बाइलैटरल सीरीज के लिए 2012-13 में भारत का दौरा किया था।
उसके बाद दोनों टीमों ने बाइलैटरल सीरीज के लिए एक-दूसरे के यहां दौरा नहीं किया। 25 दिसंबर 2012 और 6 जनवरी 2013 के बीच भारतीय दौरे पर आई पाकिस्तान टीम ने तीन वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी हालांकि पाकिस्तान टीम 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी।
Also Read: Asian Games 2023: भारत का शानदार प्रदर्शन, एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल