पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक, 7 तालिबानियों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है, जहां बताया गया है कि पाकिस्तान की इस एयर स्ट्राइक में 7 तालिबानियों की मौत हो गई है। वहीं पाकिस्तान ने यह सर्जिकल स्ट्राइक अफगानिस्तान में घुसकर दो आतंकी ठिकानों पर की है, जहां इसके लिए दो प्रांतों को निशाना बनाया गया है। वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है, यह एयर स्ट्राइक पाकिस्तान की सीमा से लगे खोस्त और पक्तिता प्रांत में दो अलग-अलग ठिकानों पर की गई है।
वहीं पक्तिता में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में तालिबान का कमांडर अब्दुल्ला शाह के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। हालांकि शाह मारा गया है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पाकिस्तानी सेना के इस हवाई हमले में शाह का घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। खुरासान के अनुसार ये मारे गए तालिबान के ये आतंकी हाफिज गुलबहादर समूह के हैं जो पाकिस्तान के वजीरिस्तान में हुए आर्मी कैंप पर हुए हमले में शामिल थे।
16 मार्च को तड़के ही तालिबान के इन आतंकियों ने सेना के बैस कैंप पर हमला किया था उन्होंने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से पोस्ट पर टक्कर मारी थी। इस भीषण धमाके में मौके पर 5 जवानों की मौत हो गई थी। 16 मार्च की सुबह तड़के आतंकियों के समूह ने वजीरिस्तान में मौजूद एक चौकी पर हमला बोल दिया था।
सेना ने हमले के पहले प्रयास को नाकाम कर दिया, जिसके बाद आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से पोस्ट में टक्कर मार दी, जिससे हुए धमाके में 5 जवान मारे गए थे। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को मार गिराया था।
Also Read : दक्षिणी अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 21 लोगों की मौत, 38 घायल