Pakistan: जमीयत की बैठक में हुआ ब्लास्ट, 40 लोगों की हुई मृत्यु

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर पाकिस्तान से है, जहाँ के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक में जोरदार बम धमाका हुआ है। वहीं इस धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है, इस विस्फोट में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह विस्फोट JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया है, जहाँ यह विस्फोाट दुबई मोड़ के पास हुआ। दूसरी ओर पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है, इसके साथ ही पुलिस ने सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं।

इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए बाजौर जिला इमरजेंसी अधिकारी साद खान ने बताया कि खार तहसील में जेयूआई-एफ के अमीर मौलाना जियाउल्लाह जान की भी विस्फोट में मृत्यु हो गई। इसके साथ ही 150 से अधिक घायल लोगों को बाजौर जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया था, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरएच) में ले जाया गया है। गवर्नर हाजी गुलाम अली का कहना है कि घायल लोगों को ट्रांसफर करने के लिए बाजौर में एक हेलीकॉप्टर भेजा गया।

Also Read: फिलीपींस में हुआ बड़ा हादसा, नाव डूबने से 30 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.