पाकिस्तान हुआ पूरी तरह से कंगाल, बकाया न चुकाने पर जब्त किया गया विमान
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के हालात दुनिया में जगजाहिर हो गए हैं, जहाँ इस्लामिक दोस्त कहे जाने वाले मलेशिया ने विमान का बकाया भुगतान न करने पर एक बार फिर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के बोइंग 777 यात्री जेट को जब्त कर लिया है।
बता दें कि दोनों देशों में बेहद गहरी दोस्ती है, इसके बाद भी आए दिन मलेशिया पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ देता है।
जानकारी के अनुसार बोइंग 777 विमान को पीआईए ने मलेशिया के साथ लीज व्यवस्था के जरिए हासिल किया था, जहाँ कथित तौर पर 4 मिलियन डॉलर के बकाए का भुगतान न करने के कारण यात्री जेट को जब्त कर लिया गया था।
बताया गया है कि मलेशिया ने पाकिस्तान के विमान को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किया है, बीओइंग 777 को मलेशिया से लीज पर पीआईए की ओर से अधिग्रहित किया गया था।
Also Read: नाइजीरिया में भारतीय समुदाय से मिले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, प्रवासियों से किया संवाद