Pakistan : आसिफा भुट्टो बनेंगी देश की फर्स्ट लेडी, शुरू हो रही नयी परंपरा
Pakistan News : आसिफा भुट्टो जरदारी पाकिस्तान की फर्स्ट लेडी होंगी, वहीं राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी बेटी आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी का दर्जा देने का फैसला किया है, जल्द इसकी घोषणा करेंगे।
बता दें पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब देश के राष्ट्रपति ने फर्स्ट लेडी के लिए बेटी के नाम की घोषणा करने का फैसला किया है, जहां आमतौर पर राष्ट्रपति की पत्नी फर्स्ट लेडी कहलाती है। आधिकारिक घोषणा होने के बाद आसिफा भुट्टो को फर्स्ट लेडी की तरह विशेषाधिकार दिए जाएंगे।
जानिए आसिफा के बारे में –
18 दिसंबर 1987 में बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी का निकाह हुआ था, जहां दोनों के तीन बच्चे हैं। इसके साथ ही आसिफा सबसे छोटी हैं, जहां उनकी पूरी एजुकेशन ब्रिटेन में हुई।
आसिफा की बड़ी बहन बख्तावर भुट्टो की लंदन के बिजनेसमैन से शादी हुई है, वहीं भाई बिलावल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं। मां बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को एक रैली के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दूसरी ओर आसिफा में कई लोग उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की झलक देखते हैं, जहां उनकी स्पीच को भी काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि आसिफ अली जरदारी आसिफा को सियासत में उतारना चाहते हैं।
इसके साथ ही खबरें थीं कि आसिफा नेशनल असेंबली के लिए होने वाले उप-चुनाव में भाई बिलावल की शहदकोट सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
Also Read : Indonesia : भूस्खलन और बाढ़ से हुई भारी तबाही, 19 लोगों की हुई मौत