पाकिस्तान को फिर मिली अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती! सऊदी अरब और UAE समेत कई देशों ने 170 पाकिस्तानियों को निकाला बाहर

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कई अन्य देशों ने अवैध गतिविधियों में लिप्त 170 से अधिक पाकिस्तानियों को अपने देश से बाहर निकाल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन लोगों पर भीख मांगने, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध रूप से रहने, नौकरी छोड़कर भागने और अनुबंध तोड़ने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
सऊदी अरब ने 94 पाकिस्तानियों को किया निर्वासित
सऊदी अरब ने कड़े कदम उठाते हुए 94 पाकिस्तानियों को अपने देश से निकाल दिया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के बाद निर्वासित किया गया। कई मामलों में इन्हें ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है, जिससे ये भविष्य में सऊदी अरब में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
UAE समेत अन्य देशों ने भी उठाया सख्त कदम
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी सख्ती दिखाते हुए 39 पाकिस्तानियों को निर्वासित किया है। ये लोग वहां गैरकानूनी रूप से रह रहे थे या फिर सजा पूरी करने के बाद वापस भेजे गए हैं। इसके अलावा, ओमान, थाईलैंड, इराक, यूके, साइप्रस, इंडोनेशिया, मॉरिटानिया, कतर और तंजानिया से भी कई पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया है।
उमराह वीजा पर भीख मांगने वाले पाकिस्तानियों पर कार्रवाई
पिछले दिनों सऊदी अरब ने उमराह वीजा पर पहुंचकर भीख मांगने वाले 10 पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया था। कराची एयरपोर्ट पर उतरते ही इन भिखारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कराची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सर्कल को सौंप दिया गया।
सऊदी की सख्त चेतावनी
सऊदी अधिकारियों ने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर भिखारियों को नहीं रोका गया तो इसका असर हज और उमरा यात्रियों पर पड़ सकता है। सऊदी सरकार ने पाकिस्तान से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा था ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
बता दे, पाकिस्तान के लिए यह स्थिति बेहद शर्मनाक है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी छवि लगातार खराब होती जा रही है।