Pakistan: 30 आतंकियों ने खैबर थाने में फेंके ग्रेनेड, 10 सिपाहियों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दरबार शहर में सोमवार (5 फरवरी) सुबह एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के अनुसार, इस आतंकी हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि छह घायल हुए हैं।
ये आतंकी हमला चुनाव से तीन दिन पहले हुआ है। पाकिस्तान में गुरुवार (8 फरवरी) को चुनाव है। फिलहाल, हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
आतंकी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस चीफ अख्तर हयात ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि 30 से अधिक आतंकियों ने सोमवार सुबह लगभग 3 बजे दरबार शहर के पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उन्होंने थाने को चारों ओर से घेरा और ग्रेनेड फेंके। इसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। हमने भी जवाबी कार्रवाई की। ये लगभग ढाई घंटे चली, लेकिन आतंकी भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।