PAK vs AFG: उलटफेर से बचना चाहेगी पाकिस्तान, कड़ा संघर्ष दिखने के आसार
ODI Worldcup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में आज पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है, जहाँ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। वहीं मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम उलटफेर के लिए मशहूर है, जहाँ दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साल 2012 में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब से दोनों के बीच 7 मैच खेले और अफगानिस्तान को अब तक जीत का इंतजार है।
बता दें अभी तक दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं, जहाँ सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, जहाँ टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उस मैच में भी पाक को जीत मिली। वहीं इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान टॉप स्कोरर हैं, उनके नाम चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक भी है।
इसके साथ ही बॉलिंग में पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। वहीं अफगानिस्तान की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जहां इस दौरान उन्होंने एक हाफ सेंचुरी लगाई है। इसके साथ ही बॉलिंग में राशिद खान टॉप विकेट-टेकर हैं।
Also Read: CWC 2023: आज की जीत भारत को पहुंचाएगी शीर्ष पर, जान लीजिए अंकतालिका का हाल