Bahraich News: बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 7 की हालत गंभीर
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बहराइच जिले में कोहरे की वजह से बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा जिले के मटेरा थाना इलाके के शंकरपुर का पास हुआ।
बताया जा रहा है कि सभी घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर उनमें से पांच लोगों की स्थिति काफी गंभीर थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने पांच घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बाकी दो घायलों का उपचार बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक हुडंई ईओन कार में ड्राइवर समेत आठ लोग सवार थे और मटेरा शंकरपुर मार्ग पर जा रहे थे। कोहरा घना होने के कारण ठीक से दिखाई ना देने के कारण तेज रफ्तार कार रेलवे पटरी के गाटर से टकरा गई।
ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसरा मृतक का नाम मुनेश्वर मिश्रा (80) निवासी ग्राम एक घरवा थाना फखरपुर का रहने वाला है।
कार के ड्राइवर को छोड़कर बाकी सभी लोग एक ही परिवार के थे। घायलों में दो महिलाएं दो बच्चे और एक पुरुष जिनकी स्थिति ज्यादा गंभीर थी उनको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी बचे दो घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Also Read: UP News: बीजेपी नेता की थाने में पिटाई का आरोप, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित