दर्दनाक : सोलापुर में कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, तीन मजदूरों की जलकर मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र के सोलापुर की एक कपड़ा फैक्टरी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब वहां गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई। जिसमें तीन मजदूरों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना सोलापुर-अक्कालकोट रोड पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) में स्थित एक फैक्टरी की है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘आग सुबह लगी। दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। वहां पहुंच कर पता चला कि तीन मजदूर फैक्टरी के भीतर फंसे हुए हैं। दमकल कर्मी जब भवन के भीतर पहुंचे तो उन्हें तीन मजदूरों के शव मिले’।
उन्होंने कहा, पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि कमरे से मिले एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लगी । उन्होंने बताया कि सिलेंडर का उपयोग वहां भोजन पकाने के लिए किया जाता था।
अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले इन मजदूरों के शव पुलिस को सौंपे दिए गए जिसने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि 10 पानी टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
Also Read : ‘भाजपा नेता के कृत्य से सारी इंसानियत शर्मसार’ MP की घटना पर बोले राहुल गांधी