UP में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पर Ban, राज्य के सभी बॉर्डर पर Alert

Sandesh Wahak Digital Desk : हानिकारक ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिक्री को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे होने वाले नुकसान को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इंजेक्शन की बिक्री पर बैन लगाने के साथ ही यूपी से जुडी सभी राज्यों की सीमाओं पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रतिबन्ध के बाद इसकी तस्करी की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिसे लेकर पुलिस और औषधि विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।

गौरतलब है कि दो व्यक्तियों के पास से राजधानी लखनऊ में 1.38 करोड़ रुपये के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए थे। जिसके बाद इंजेक्शन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। जारी प्रतिबन्ध के बाद इंजेक्शन की बिक्री, उत्पादन अथवा भण्डारण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सभी दवा निरीक्षकों को बिहार सीमा से लगे जिलों में विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित किये गए ये इंजेक्शन लखनऊ में तस्करी के जरिये बिहार के गया से लाए गए थे।

बताते चलें कि एफएसडीए और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बीते बुधवार को करीब 1.38 करोड़ रुपये के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए थे। सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों लखनऊ के बुद्धेश्वर निवासी अनमोल पाल और हरदोई के संडीला निवासी दिनेश पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ व एफएसडीए की टीम जांच कर रही है। इंजेक्शन 30 एमएल की शीशी भरा हुआ था। यह इंजेक्शन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पर्चे पर एक एमएल में मिलता है। जानवरों पर इसका प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

ये भी पढ़ें – UP News : बाराबंकी में दलित परिवार की पिटाई, मछली पकड़ने से मना करने पर बवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.