Arise Hospital के मालिक को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
राजधानी लखनऊ के विकल्पखंड स्थित एराईज हास्पिटल (Arise Hospital) के मालिक को फोन पर धमकी दी गई है।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के विकल्पखंड स्थित एराईज हास्पिटल (Arise Hospital) के मालिक को फोन पर धमकी दी गई है। धमकी से आहत हास्पिटल मालिक ने बाराबंकी के देवा कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच की शुरू कर दी है।
देवा कोतवाली क्षेत्र के हर्रई के रहने वाले डॉ अदनान पुत्र फरीद अहमद का राजधानी लखनऊ में हास्पिटल (Arise Hospital) है। 08 मई की शाम 04.56 बजे उनके नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उसके बताए हुए स्थान पर मिलने को कहा। डॉ अदनान ने जैसे ही यह सूचना परिवार वालों को दी वैसे ही घर पर सभी लोग डर गए।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
डॉ अदनान ने धमकी देने वाले से न मिलने का फैसला लिया 10 मई को कोतवाली पहुंचकर एसएचओ को सभी बातें बताई। एसएचओ ने तत्काल उनसे शिकायती पत्र देने को कहा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Also Read: गाजीपुर में आयकर विभाग की कार्रवाई, माफिया मुख्तार की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क