पटना की बैठक में ओवैसी को भी देना था निमंत्रण- एसटी हसन
Sandesh Wahak Digital Desk: मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एसटी हसन ने असदुद्दीन ओवैसी के पक्ष में बोलते हुए कहा कि बिहार के पटना में विपक्षी नेताओं की मीटिंग में उनको भी बुलाना चाहिए था।
सभी पार्टियों को एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकाबला करना चाहिए। एसटी हसन ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव के करीब ओवैसी भी साथ आ जाएंगे। गौरतलब है कि शिवसेना को मीटिंग में बुलाने का एआईएमआईएम ने विरोध किया था। सपा सांसद ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र में पैचअप करने गए होंगे। सपा सांसद ने कहा कि देश में नफरत का माहौल पैदा करने वाली पार्टी को पूरा विपक्ष एकजुट होकर सत्ता से हटाने का काम करेगा। हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर वोट लेने वालों को जनता 2024 में जवाब देगी।
Also Read: आरजेडी नेता ने केजरीवाल को बताया फर्जी आदमी- मनोज तिवारी