भारी बारिश के बीच 300 से अधिक मेल-एक्सप्रेस, 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द

Sandesh Wahak Digital Desk:  देश के कुछ हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के चलते पटरियों पर जलभराव हो गया है, जिसके चलते 7 से 15 जुलाई के बीच 300 से अधिक मेल व एक्सप्रेस व 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. इस आशय की जानकारी अधिकारियों ने आज दी है.

अधिकारियों का कहना है कि पटरियों पर पानी भरने के कारण 600 से अधिक मेल/एक्सप्रेस व 500 पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुईं.

उत्तर पश्चिम भारत में तीन दिन तक लगातार बारिश हुई, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते नदियां उफान पर आ गईं. यही कारण है कि बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब में आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में सेवाओं का संचालन करने वाले उत्तर रेलवे ने करीब 300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया. 100 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है. वहीं 191 अन्य का मार्ग बदला गया, 67 ट्रेन निर्धारित गंतव्य की जगह दूसरे स्थान से शुरू हुईं.

उन्होंने बताया कि भारी जलभराव के कारण उत्तर रेलवे ने भी 406 पैसेंजर ट्रेन रद्द की है. 28 ट्रेन के मार्ग बदले गए, 54 ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया गया अव 56 ट्रेन निर्धारित गंतव्य की जगह दूसरे स्थान से शुरू हुईं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.