कैंसर की तरह है आउटसोर्स भर्ती, अनुप्रिया पटेल बोलीं- जाति आधारित गणना जरूरी

Sandesh Wahak Digital Desk : अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सरकारी विभागों में आउटसोर्स पर की जा रही भर्तियों में आरक्षण जरूरी है। आरक्षण में पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए जाति आधारित गणना होनी चाहिए। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह आरक्षण के मुद्दे को लोगों के बीच में लेकर जाएं।

सहकारिता भवन के सभागार में पार्टी की प्रांतीय मासिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में आउटसोर्स पर कर्मचारियों की भर्ती कैंसर की तरह है।

इसे या तो समाप्त किया जाना चाहिए या फिर आउटसोर्स वाली नौकरियों में भी आरक्षण की व्यवस्था को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता तो आती-जाती रहती है, लेकिन संघर्ष जरूरी है। संगठन ही सर्वोपरि है।

उन्होंने कहा कि नजूल भूमि का विधेयक की कोई आवश्यकता नहीं है। इस बारे में सरकार को भी अपनी भावनाओं से अवगत करवा चुकी हूं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी एनडीए की रणनीति के हिसाब से ही प्रचार करेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ता जवाहर लाल पटेल व राजेश पटेल को कार भेंट करने की घोषणा की।

 

Also Read : क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा याचिका पर फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.