ईरान में गर्मी से हाहाकार, देश में 2 दिन का टोटल शटडाउन
Sandesh Wahak Digital Desk: ईरान में इन दिनों गर्मी से बुरे हाल हैं, जहाँ तेज गर्मी के चलते 2 दिन का टोटल शटडाउन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही ईरान की सरकार ने सभी कार्यालय, स्कूल और बैंक बंद रखने का फैसला किया है। बता दें इन दिनों ईरान में तापमान 123 डिग्री फैरेनहाइट यानी 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बताते हुए घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही सभी अस्पतालों को हाई-अलर्ट पर रखा गया है, वहीं साउथ-ईस्ट के प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में, बढ़ते तापमान और धूल भरी आंधियों की वजह से हाल ही में करीब 1 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इसके बाबत जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि इस साल ईरान में बिजली का इस्तेमाल रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचने के आसार हैं, क्योंकि लोग एसी का उपयोग बढ़ा रहे हैं। वहीं ईरान में अब तक 2 पावर प्लांट ग्रिड से बाहर हो चुके हैं, इसके साथ ही कई शहरों में बिजली कटौती भी हो रही है।
जानकारी के अनुसार ईरान में बिजली संकट गहरा सकता है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद पुराना हो चुका है। बता दें इसे सुधार के लिए विदेशी निवेश की जरूरत है, दूसरी ओर अमेरिका की तरफ से लगाई गईं पाबंदियों की वजह से यह मदद मिलना फिलहाल नामुमकिन है।
दूसरी ओर ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में ईरान मेंस बिजली संकट को देखते हुए शटडाउन को बढ़ाया जा सकता है। इसके पहले पिछले साल इराक ने अपने नागरिकों को 125 डिग्री तापमान से बचाने के लिए सार्वजनिक छुट्टियां बढ़ा दी थीं। वहीं मिस्र में भी हीटवेव और बिजली के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से दिन में कम से कम 1 बार बिजली कटौती की जा रही है।
Also Read: क्या एक और जंग देखेगी दुनिया ? नाइजर में तख्तापलट से तेजी से बिगड़ रहे हालात