‘100 में से 75 हमारा, बंटवारे का 25 भी…’, यूपी निकाय चुनाव को लेकर केशव मौर्य का दावा
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान कर समाप्त हो चुका है। जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है।
आपको बता दें कि कल यानि 4 मई को राज्य के 9 मंडलों के 37 जिलों में गुरुवार को वोटिंग हुई। अब 11 मई को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। जिसको लेकर सपा-बसपा-कांग्रेस सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। ऐसे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बड़ा दावा पेश किया है।
100 में 75 हमारा है, 25 में बंटवारा है और बँटवारे में भी हमारा है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 5, 2023
दरअसल केशव प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ‘100 में 75 हमारा है, 25 में बंटवारा है और बँटवारे में भी हमारा है’। अब अगर केशव प्रसाद मौर्य के दावे के अनुसार देखा समीकरण को समझा जाए तो बीजेपी निकाय चुनाव में तीन चौथाई से ज्यादा सीट जीतेगी।
Also Read :- सीएम योगी ने लॉन्च किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, जर्सी, एंथम