‘भाजपा को हटाना हमारा लक्ष्य’, इंडिया गठबंधन पर बोले अखिलेश यादव

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में देश की सत्‍ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा (गठबंधन) का लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाना है।

सपा प्रमुख ने कहा कि ‘हम जब भी किसी गठबंधन में आए सम्मानजनक तरीके से आए हैं’।

वहीं, बसपा द्वारा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबन पर उन्होंने कहा कि ‘जब मैं प्रेस कांफ्रेंस में आ रहा था तभी मुझे भी पत्र सर्कुलेट होने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि ये सब चंडूखाने की गप है…’।

इसके साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने वाले 12 रैट माइनर्स को सम्मानित किया और उन्हें एक-एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मजदूरों को बचाया है। हम उनका सम्मान करते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.