Oscar 2025: प्रियंका चोपड़ा की ‘अनुजा’ अवॉर्ड जीतने से चूकी, होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने हिंदी में किया भारतीयों का स्वागत

Oscar 2025: सिनेमा प्रेमियों के लिए साल का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) का भव्य आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया। इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स कई मायनों में खास रहे। भारतीय दर्शकों की उम्मीदें प्रियंका चोपड़ा जोनास और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी इंडो-अमेरिकन फिल्म ‘अनुजा’ पर टिकी थीं, जिसे बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकन मिला था। हालांकि, फिल्म इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।

‘अनुजा’ को पछाड़कर ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने जीता अवॉर्ड

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ को हराकर ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। ‘अनुजा’ को आलोचकों और दर्शकों से खूब सराहना मिली थी, लेकिन इसे ऑस्कर ट्रॉफी नहीं मिल सकी। इस हार से भले ही भारतीय सिनेमा प्रेमी निराश हुए हों, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी के होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन ने अपने खास अंदाज से भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया।

हिंदी में बोले कॉनन ओ’ब्रायन, भारतीय फैंस हुए खुश

अकादमी अवॉर्ड्स 2025 की मेजबानी कर रहे मशहूर कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ’ब्रायन ने सेरेमनी की शुरुआत में ही सभी को चौंका दिया। उन्होंने हिंदी में बोलते हुए भारतीय दर्शकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “लोगों को नमस्कार! वहां सुबह हो चुकी है, तो मुझे उम्मीद है कि आप करारे नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे होंगे।”

उनकी यह स्पीच सुनकर भारतीय दर्शकों को खासा आनंद आया। सोशल मीडिया पर कॉनन ओ’ब्रायन की हिंदी बोलने की यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है।

कई भाषाओं में किया अभिवादन

ओ’ब्रायन ने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि स्पैनिश, चाइनीज और अन्य भाषाओं में भी अभिवादन किया। उनका उद्देश्य दुनिया भर के दर्शकों को ऑस्कर से जोड़े रखना था। हालांकि, उनकी हिंदी थोड़ी टूटी-फूटी थी, लेकिन उनका प्रयास सराहनीय था। बता दे, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर नहीं मिल सका, लेकिन भारतीय सिनेमा की बढ़ती मौजूदगी ने फिर से वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी।

Also Read: Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर के फोन के वॉलपेपर ने खोली पोल, बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक तस्वीर हुई वायरल !

Get real time updates directly on you device, subscribe now.