पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया ऑर्डर ऑफ द नाइल, जानिए इस मिस्त्र के इस सम्मान के बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद अब मिस्त्र की यात्रा पर हैं, वहीं यहां काहिरा में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ द नाइल पुरस्कार से सम्मानित किया है।
वहीं बता दें कि ऑर्डर ऑफ द नाइल मिस्त्र का सर्वश्रेष्ठ राजकीय सम्मान है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति ने एक समझौता पत्र यानि एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वार मेमोरियल का दौरा किया और प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि मिस्त्र की यात्रा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा पर गए हुए थे, जहाँ पर पीएम नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के लिए भोज का आयोजन भी किया गया था, यहां पीएम मोदी ने भारतीय समाज के लोगों को संबोधित भी किया था।
Also Read: पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा