स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर GST को लेकर विपक्ष का हंगामा, राहुल गांधी ने सरकार से की ये बड़ी मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) विरोध करता है। सरकार को दोनों बीमा को कर मुक्त करना ही होगा।

राहुल ने आरोप लगाया कि हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है।

कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया जीवन में आने वाले ‘स्वास्थ्य संकट’ में किसी के आगे झुकना न पड़े, इसलिए पाई-पाई जोड़कर हर साल स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम भरने वाले करोड़ों आम हिंदुस्तानियों से भी मोदी सरकार ने 24 हजार करोड़ रुपये वसूल लिए। हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है। राहुल ने कहा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा को जीएसटी मुक्त करना ही होगा।

‘इंडिया’ के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लागू 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग करते हुए मंगलवार को संसद भवन परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया।

कांग्रेस सांसद ने भी उठाए सवाल

इसको लेकर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य बीमा और दवाइयों पर जो GST लगा रखी है। उससे आम जनमानस बहुत परेशान है। नितिन गडकरी (केंद्रीय मंत्री) भी इसके लिए पत्र लिख चुके हैं। सरकार के अंदर भी इस बात के लिए बहुत विरोध है। पूरा विपक्ष आज इसके लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सरकार को आम आदमी को राहत देनी पड़ेगी।

बता दें कि इस मुद्दे को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सदन में उठाया था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है।

नितिन गडकरी ने भी लिखा था पत्र

इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जीवन बीमा एवं चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर से 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को हटाने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपने पत्र में नागपुर मंडल जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ की चिंताओं को उठाया था।

Also Read: पेपर लीक के बारे में पता चले तो… यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बोर्ड…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.