संसद में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हुआ स्वीकार, जल्द होगी चर्चा
Sandesh Wahak Digital Desk : देश में मणिपुर को लेकर सियासत गर्मायी हुई है, वहीं लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के कई सांसदों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया है, जहाँ कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद 50 से अधिक सांसदों ने इसका समर्थन किया है।
बता दें लोकसभा स्पीकर ने जल्द ही चर्चा का समय तय करने की बात कही है, लोकसभा में जिस वक्त इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली, तब गृह मंत्री अमित शाह सदन में मौजूद थे। विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद सभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, खरगे ने कहा कि मेरा माइक को बंद किया गया, मेरा अपमान हुआ है। इस मसले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद राज्यसभा चेयरमैन ने पूरे हंगामे को रिकॉर्ड से हटाने का ऑर्डर दिया।
Also Read: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, सुरक्षा बलों की दो बसों में भीड़ ने लगाई आग