देश को गुमराह करने के लिए फर्जी विमर्श खड़ा कर रहा विपक्ष: केंद्रीय मंत्री नायडू

Sandesh Wahak Digital Desk: नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देश में डॉ. बी.आर. आंबेडकर की विरासत को लेकर छिड़े राजनीतिक संग्राम के बीच रविवार को विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि जनता का भरोसा गंवा चुके विपक्षी नेता देश को गुमराह करने की कोशिश के तहत फर्जी विमर्श खड़ा कर रहे हैं।

आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणी के बाद संसद में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच हुए आरोप-प्रत्यारोप के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष लगातार फर्जी विमर्श खड़ा कर रहा है।

उन्होंने कहा वे (विपक्षी नेता) जब जनता के मुद्दे (संसद में) ठीक तरह से रख नहीं पाते और लोगों का विश्वास खो चुके हैं, इसलिए बातों को तोड़-मरोड़ कर देश को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही संसद में फिर से देखने को मिला है।

नायडू ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत का हवाला दिया और कहा देश की जनता ने तय कर लिया है कि उसका असली नेता कौन है और उसे किसके साथ खड़े होना है। देश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे दृढ़ संकल्प वाले और बलवान नेता के साथ आगे बढ़ना चाहता है।

नायडू, इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के नये टॉवर-तकनीकी ब्लॉक और कचरा निपटान संयंत्र के लोकार्पण के लिए इंदौर आए थे।

Also Read: Rozgar Mela: 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी, रोजगार मेला में बड़ी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.