Indian Navy में नौकरी पाने का अवसर, चार्जमैन समेत कई पदों पर होगी भर्ती
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने देशभर के बेरोजगार युवाओं के लिए 372 पदों पर सरकारी नौकरी अलर्ट जारी किया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने देशभर के बेरोजगार युवाओं के लिए 372 पदों पर सरकारी नौकरी अलर्ट जारी किया है। इस पद के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 29 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने चार्जमैन-II के 372 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें रडार फिटर, इलेक्ट्रिकल फिटर, रेडियो फिटर, कंप्यूटर फिटर सहित अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित के साथ विज्ञान में स्नातक या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
29 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को 278 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एसटी, एससी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला आवेदकों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं है। भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा भर्ती के माध्यम से भारतीय नौसेना में नागरिक कार्मिक की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार 15 मई, 2023 से वेबसाइट joinindainnavy.gov.in से इंडियन नेवी चार्जमैन वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
नेवी चार्जमैन ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें…
▸ सबसे पहले भारतीय नौसेना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशल नोटिफिकेशन की जांच करें।
▸ उसके बाद नेवी चार्जमैन ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
▸ अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
▸ उसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
▸ सबमिट बटन को क्लिक करें।
▸ अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
▸ भविष्य के लिए आवेदन फार्म एक प्रति प्रिंट करके रख लेवे।
Also Read: Allahabad High Court में निकली क्लर्क पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की अंतिम तिथि